हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में 650 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू
शिमला । हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में बीते दो दिनों में बर्फबारी से प्रभावित 650 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया, वहीं एक हजार पर्यटक अभी भी संकटग्रस्त हैं। रेस्क्यू किए गए लोगों में पांच विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि यहां बीते दो दिनों में फंसे तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। सीमा सड़क संगठन(बीआरओ) ने बताया, रोहतांग दर्रे के पास भारी बर्फबारी से लाहौल और स्पीति घाटी के पास बड़ी संख्या में पर्यटक प्रभावित हुए हैं।ये लोग कई दूरदराज वाली जगहों में फंसे हुए हैं।बीआरओ युद्धस्तर पर कई सड़कों से बर्फ हटाने के काम में लगा हुआ है।
कुल्लू के उपायुक्त युनूस खान ने आईएएनएस से कहा, “आईएएफ हेलीकॉप्टर और राज्य सरकार फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के काम में लगे हुए हैं। अधिकतर को मनाली और कुल्लू शहर लाया गया है।” आईएएफ ने तीन हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं और मुख्यमंत्री के आधिकारिक हेलीकॉप्टर का भी उपयोग हो रहा है। इससे पहले 22 सितंबर से 24 सितंबर को बादल फटने की घटना, भारी बारिश और ऊंची जगह पर बर्फबारी से राज्य में भारी क्षति हुई। इसका सबसे ज्यादा असर कुल्लू और लाहौल-स्पीति में देखने को मिला।