राजधानी देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु
देहरादून, । राजधानी देहरादून में एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु हुआ। मंगलवार को अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी मशीन ने कई अतिक्रमण ध्वस्त किए। इस दौरान अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स ने चिह्नीकरण की कार्रवाई भी की। इससे पहले टास्क फोर्स की ओर से तीन महीने चले अभियान में करीब पांच हजार अतिक्रमण ध्वस्त किए थे, लेकिन इसके बाद भी सड़कों को चैड़ा नहीं किया गया। जिसके चलते इन जगहों पर फिर से अतिक्रमण हो गया। आज से शुरू हुआ यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। वहीं आज अतिक्रमण हटाओ अभियान की वजह से राजधानी की सड़कों पर बार-बार लंबा जाम लगता रहा। वाहनों के पहिए जाम हो गए। जाम की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राजपुर रोड पर सर्वे ऑफ इंडिया की दीवार तोड़े जाने से लेकर मसूरी डाइवर्जन पर पुलिस बूथ भी अभियान की चपेट में आ गया है। रिंग रोड बाईपास पर भी टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। अभी तक कहीं से जनता या किसी दल का कोई बड़ा विरोध नहीं दिखा है। प्रेमनगर बाजार की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी सिटी श्वेता चैबे खुद प्रेमनगर बाजार पहुंची हैं। दो साल पहले हाईकोर्ट के आदेश पर टास्क फोर्स ने शहर को चार जोन में बांटकर प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाया था। इस दौरान चिन्हीकरण के बाद भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, जिन पर फिर से कार्रवाई की जा रही है। जो लोग खुद अतिक्रमण हटाएंगे, उन पर टीम कार्रवाई नहीं करेगी। जिन लोगों का अतिक्रमण टास्क फोर्स हटाएगी, उनसे खर्च भी वसूला जाएगा।