प्रदेश में चौथे दिन भी कोरोना मरीज न मिलने से राहत 93 सैंपल में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई
देहरादून । राज्य में रविवार को लगातार चौथे दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश की लैब से कुल 93 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई जिसमें से किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। पिछले चार दिन से राज्य में कोरोना का आंकड़ा 35 पर ही अटका हुआ है और यह पूरे राज्य के लिए बडी राहत की खबर है। स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने बताया कि रविवार को भी राज्य में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि रविवार को कुल 108 और सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए है। राज्य के अस्पतालों में कोरेाना के कुल 373 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में आइसोलेशन में रखा गया है। पूरे राज्य से अभी तक कोरोना जांच के लिए कुल 1820 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से 1452 नेगेटिव जबकि 35 पॉजीटिव पाए गए हैं।333 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। रविवार को सबसे अधिक 51 सैंपल जांच के लिए हरिद्वार जिले से भेजे गए हैं। जबकि देहरादून से 48, नैनीताल से आठ और चमोली से एक सैंपल जांच के लिए भेजा गया है।