कनाडा सरकार के लिए फिंगर प्रिंटिंग सर्विसेज चलाने के लिए मान्यता
देहरादून, । बीएसई और एनएसई में लिस्टेड बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज कनाडाइंकॉर्पोरेटेड को आरसीएमपी के कनाडाई आपराधिक रियल टाइम आइडेंटिफिकेशन सर्विसेज (सीसीआरटीआईएस) द्वारा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP),कनाडा सरकार के लिए फिंगर प्रिंटिंग सर्विसेज चलाने के लिए मान्यता दी गई है। यह परियोजना मुख्य रूप से कनाडा में आरसीएमपी, कनाडा सरकार की ओर से रियलटाइम फिंगर प्रिंटिंग कैप्चर करने के लिए बनाई गई है। बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज कनाडा इंकॉर्पोरेटेड को एक व्यक्तिगत फिंगर प्रिंटिंग सेवा प्रदाता के रूप में प्रमाणित किया गया है। नए प्रवासियों को छात्रों, स्थायीनिवासियों, नागरिकता, नौकरी चाहने वालों, कनाडा सरकार के कर्मचारियों और अन्य श्रेणियों के रूप में यह सेवाएं प्रदान की जाएंगी। आवेदक कनाडा में 9 बीएलएसकार्यालयों में अपने आवेदन जमा करते हैं। कुल मिलाकर आरसीएमपी फ़िंगरप्रिंट काउंट्स में सालाना कनाडा और कनाडा के बाहर से लगभग 5 मिलियन आवेदन आनेकी संभावना है। हाल ही में आरसीएमपी में हुए नीतिगत परिवर्तनों के आधार पर यह आंकड़ा काफी बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री शिखर अग्रवाल ने भविष्य की योजनाओं पर टिप्पणी करते हुए कहा, “चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के साथ ही कंपनी ने भीअपने कार्यालय को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलना शुरू कर दिया है, जिसमें सरकार और स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी जा रही सलाह के मुताबिक सीमित स्टाफ केसाथ सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखते हुए काम किया जा रहा है।”