बागी भाजपा विधायक राजस्थान में बनाएंगे नई पार्टी
जयपुर । राजस्थान में भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी पार्टी से अपना नाता तोडेंगे। उन्होंने 10 नवम्बर को नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि संघ के स्वयं सेवक के रूप में अब भी काम करता रहूंगा,लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के रहते हुए वे पार्टी में नहीं रह सकते।
पिछले दो वर्ष से सार्वजिनिक रूप से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे तिवाड़ी का कहना है कि राज्य में भाजपा वसुंधरा राजे की जेबी पार्टी बन गई और प्रदेश अध्यक्ष मात्र अशोक परनामी मुहर बन कर रह गए ।
तिवाड़ी का कहना है कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द् मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार आम जनता के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले कर रही है,लोगों को सीधा लाभ भी मिल रहा है,लेकिन राजस्थान का वर्तमान नेतृत्व भाजपा की छवि को खराब करने में जुटा है ।
तिवाड़ी ने जयपुर के हवामहल क्षेत्र में लोक संग्रहण अभियान के दौरान कहा कि चारों तरफ लूट मची है,बिना पैसे सरकार में कोई काम नहीं हो रहा। दैनिक जागरण से बातचीत में तिवाड़ी ने दावा किया कि भाजपा के पुराने नेता उनके सम्पर्क में है और वे नई पार्टी में शामिल होकर राज्य में तीसरी ताकत खड़ी करेंगे ।
उन्होंने कहा कि जनसंघ और आएसएस से जुड़े भाजपा के पुराने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पूरी तरह से वर्तमान नेतृत्व ने दरकिनार कर दिया,अब ऐसे लोगों के हाथों में पार्टी चली गई जिनका काम केवल धंधा करना है ।