सीएम ने किया 29 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
डोर्इवाला : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही रैली सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न एजेंसियों से राय मांगी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार न्याय पंचायतें पंचायतों को उत्पादन केंद्र के रुप में विकसित करने जा रही है। जिसकी शुरुआत गढ़वाल मंडल में न्याय पंचायत थानों से और कुमाऊं मडल में न्याय पंचायत टोडाबाग से होगी। न्याय पंचायतों में युवाओं और महिलाओं को एलईडी से निर्मित सामग्री के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार दूरगामी योजनाओं पर काम कर रही है, इसके लिए जनता को धैर्य के साथ सहयोग देना होगा।
डोईवाला में केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान का शिलान्यास होना था। जिसके लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत यहां पहुंचे थे। लेकिन विदेशों से आने वाली मशीनें यहां नहीं पहुंच पाई, जिस वजह से एन वक्त पर इस शिलान्यास को स्थगित कर दिया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च या अप्रैल माह में इस संस्थान का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने डोईवाला व आसपास क्षेत्र में 29 करोड़ की लागत से बनने वाली 90 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर राजेश मनवाल, श्रवण प्रधान, पूर्ण सिंह नेगी, दीवान सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह पुंडीर आदि उपस्थित थे।