लॉकडाउन में विशेष अनुमित लेकर महाराष्ट्र से ऊखीमठ पहुंचे केदारनाथ धाम के रावल 1008 भीमाशंकर लिंग
देहरादून/रूद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ धाम के रावल 1008 भीमाशंकर लिंग रविवार तड़के ऊखीमठ पहुंचे गए। वह महाराष्ट्र के नादेड़ से शुक्रवार सायं ही ऊखीमठ के लिए रवाना हुए। जबकि रविवार सुबह 7 बजे ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी से उनकी आगवानी की गई। इसके बाद वह सीधे प्रशासन के निर्देशों पर होम क्वारंटाइन में चल दिए। जबकि उनके साथ आए 5 लोगों को भी होम क्वारंटाइन में रखा गया है।कोरोना संक्रमण के चलते केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग को महाराष्ट्र से उत्तराखंड आने के लिए विशेष अनुमति लेनी पड़ी। महाराष्ट्र सरकार के साथ ही उत्तराखंड सरकार की अनुमति के बाद वह रविवार को ऊखीमठ पहुंचे। इस बीच विभिन्न स्थानों पर रावल का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जहां भी पुलिस बैरियर लगे थे, वहां मौजूद टीम द्वारा उनकी जांच की गई। जबकि 3 बजे सिरोबगड़ और साढ़े 6 बजे कुंड बैरियर पर भी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उनकी जांच की गई। इसके बाद रावल सुबह 7 बजे ऊखीमठ मंदिर परिसर पहुंचे। यहां सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित लोगों द्वारा ही उनका स्वागत किया गया। केदारनाथ रावल के साथ महाराष्ट्र से 5 लोग भी आए हैं। इधर रावल के रुद्रप्रयाग में पहुंचने की खबर मिलते ही जिले की सीमा में प्रशासन और पुलिस की टीम द्वारा उनसे पूछताछ की गई। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ रावल 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। उनके केदारनाथ जाने के मामले पर शासन से वार्ता की जाएगी। शासन से निर्देश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
14 दिनों तक रावल पर स्वास्थ्य टीम रखेगी नजर
केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन रहेंगे। इस बीच यदि उन्हें केदारनाथ जाने की अनुमति मिली तो 27 अप्रैल तक ऊखीमठ और 28 से केदारनाथ पहुंचने के बाद यहां क्वारंटाइन रहेंगे। कपाट खुलने के दौरान भी यदि रावल पहुंचे, तो उन्हें सोसियल डिस्टेंसिंग में रहना होगा। हालांकि इस बार कपाट खुलने के मौके पर केदारनाथ में ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद नहीं है। सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि रावल का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग उन पर पूरी नजर रखेगी।