फिल्मों की कमाई वाले बयान पर बोले रविशंकर, संवेदनशील आदमी हूं, टिप्पणी वापस लेता हूं
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक दिन में 120 करोड़ की कमाई करने वाली टिप्पणी वापस ले ली है। ट्विटर के जरिए रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि सिनेमा पर की गई उनकी टिप्पणी तथ्यात्मक रूप से सत्य है। मेरे मीडिया इंटरैक्शन का संपूर्ण वीडियो मेरे सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। फिर भी मुझे यह जानकर खेद है कि मेरे बयान का एक हिस्सा पूरी तरह से संदर्भ से बाहर हो गया है। एक संवेदनशील व्यक्ति होने के नाते मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं।गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन-तीन फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, तो फिर देश में मंदी कहां है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की। अगर स्लोडाउन है तो इतनी रकम कैसे कमाई जा रही है। प्रसाद की टिप्पणियां ऐसे समय में आईं जब भारत ने विश्व प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक रिपोर्ट में 10 स्थान की गिरावट दर्ज की और शुक्रवार को सरकारी आंकड़ों से पता चला कि कारखाने का उत्पादन अगस्त में 1.1 प्रतिशत कम हो गया जो कि सात वर्षों में सबसे खराब है।