कांग्रेस पर बरसे त्रिवेन्द्र रावत

देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीआइपी हेलीकॉप्टर अगस्ता वेस्टलैंड खरीद मामले में कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस सौदे में कांग्रेस ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया। कांग्रेस के समय जो समझौते हुए, वे दलालों के माध्यम से हुए ताकि हर समझौते पर दलाली ली जा सके। यह मामला रक्षा सौदे एवं देश की सुरक्षा जैसे अतिसंवेदनशील मुद्दों से जुड़ा था लेकिन दलाली के फेर में तत्कालीन सरकार ने इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया।
मुख्यमंत्री आवास में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में जो खुलासे हुए हैं उससे यह साफ हो गया है कि क्यों कांग्रेस राफेल को लेकर इतना शोर मचा रही थी। अगस्ता वीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में इटली के कोर्ट ने स्पष्ट रूप से यह खुलासा किया है कि इसमें तत्कालीन सरकार के नेता तथा कुछ अन्य लोग सम्मिलित थे।
यहां तक कि इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर भारत लाए गए क्रिश्चियन मिशेल ने भी तमाम तथ्य कोर्ट के सामने पेश किए हैं। इनमें कुछ कोड वर्ड शामिल हैं। ये कोड वर्ड स्पष्ट रूप से तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए इस्तेमाल किए गए स्पष्ट हो रहे हैं। मिशेल ने पूछताछ में भी सन ऑफ इटेलियन लेडी, आर, बिग मैन, और पार्टी लीडर जैसे कोड वर्ड की बात कही है। यह सभी एक ही परिवार की ओर इशारा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *