शरारती तत्वों के भ्रामक प्रचार में न आएं राशन विक्रेताः डीएसओ
देहरादून, । जिला पूर्ति कार्यालय में गत दिवस कुछ विक्रेताओं और उनके साथ आए असामाजिक तत्व द्वारा स्थित अप्रिय घटना के क्रम में डीएसओ विपिन कुमार और प्रभारी दुकान अनुभाग देहरादून विभूति जुयाल ने अवगत कराया कि 15 विक्रेताओं द्वारा ही अपने लैपटॉप बिना पूर्व सूचना एवं लिखित दस्तावेज के कार्यालय में जमा कराए गए जिनमें कतिपय लैपटॉप कार्यालय में मरम्मत हेतु दिए गए हैं। आज जनपद में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में विधिवत रूप से खुली रही। ग्रामीण क्षेत्रों में साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कार्य नहीं हो पाया। शहरी क्षेत्र में पहली पाली में कुल 400 दुकानों में 2852 बायोमेट्रिक और शेष ऑनलाइन वितरण सुचारू रूप से किया गया। जनपद में सामान्य रूप से वितरण हो रहा शाम को भी दुकानें अपने निर्धारित समय पर खुली और उपभोक्ताओं में वितरण कराया गया। विक्रेताओं से अपील की गई कि वे कुछ शरारती तत्वों के भ्रामक प्रचार में न आए और पूर्व की भांति नियमानुसार अपना कार्य सुचारू से संपादित करते रहे।