कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले पर हुई रैपिड सेंपलिंग
ऋषिकेश । कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ रहे मामले को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन ने नगर क्षेत्र में रैपिड सेंपलिंग बढ़ाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं से भी सहयोग लिया जा रहा है। गुरुवार को लायंस क्लब रॉयल के द्वारा देहरादून रोड स्थित अभिनव पेट्रोल पंप में निश्शुल्क कोविड जांच शिविर लगाया गया है। उप जिलाधिकारी वरुण चैधरी ने बताया कि प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से टीम उपलब्ध कराई गई है। यहां अब तक 25 व्यक्तियों की जांच हो चुकी है। इनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिनव गोयल ने बताया कि अभी एक दिवसीय शिविर लगाया गया है। जरूरत पड़ी तो आगे भी इस तरह के शिविर नगर के अन्य स्थान पर आयोजित किया जाएगा। तहसील क्षेत्र में 125 व्यक्तियों की बुधवार को रैपिड जांच की गई। जांच में सात व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने तहसील और चिकित्सालय प्रशासन को ऋषिकेश क्षेत्र में कोविड की रोकथाम के लिए जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत प्रतिदिन 120 व्यक्तियों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेङ्क्षसग के जरिये समीक्षा कर रहे हैं। तहसील मुख्यालय सहित नगर निगम और राजकीय चिकित्सालय में जांच की सुविधा प्रदान की गई है।