प्रदेश मे कोरोना पोजिटिवो की संख्या मे तेजी से बढोतरी : हरजिन्दर सिहं 

देहरादून। कोरोना वायरस के प्रभाव से पीड़ित लोगो की संख्या देश मे जिस तरह से बढ रही है इस पर जनता दल एस उत्तराखंड   के प्रदेश अध्यक्ष हरजिन्दर सिहं  ने कहा कि ऐसे हालात मे जिस तरह से एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश मे जिन लोगो को भेजा जा रहा है यह लोग जिस प्रदेश मे जा रहे है वहा पर जब इनकी जांच की जा रही है तब इनमे से काफी लोग कोरोना पोजिटिव पाये जा रहे है, जिस कारण जिस प्रदेश मे इन लोगो को भेजा जा रहा है उस प्रदेश मे कोरोना पोजिटिवो की संख्या मे तेजी से बढोतरी हो रही है व जाने अन्जाने कोरोना वायरस को पूरे देश मे फैलने मे आसानी हो रही है, जिससे जिस प्रदेश मे इन लोगो को भेजा जा रहा है  उस प्रदेश के लिये कोरोना वायरस गम्भीर चिंता का विषय बनता रहा है ओर हालात बेकाबू होते जा रहे है, उपरोक्त हालात को देखकर स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि जिस प्रदेश से लोग जा रहे है उस प्रदेश से इन लोगो को भेजने से पहले इनकी जांच नही की जा रही है इनको बिना जांच के ही दूसरे प्रदेशो मे भेजा जा रहा है, जिससे पूरे देश मे कोरोना वायरस को फैलने मे आसानी हो रही है जिस कारण देश के नागरिको की जान माल को बुरी तरह से खतरा पैदा हो गया है, उपरोक्त स्थिति को देखते हुए हमारा सरकार को सुझाव है कि जितने भी लोगो को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेशो मे भेजा जा रहा है उनको भेजने से पहले उसी प्रदेश मे उनकी जांच की जाये जिस प्रदेश से उनको भेजा जा रहा है, अगर कोई जांच मे कोरोना पोजिटिव पाया जाता है तब उसको वही रखकर उसका इलाज किया जाये ओर दूसरे प्रदेश मे जाने की अनुमति प्रदान न कि जाये, इस प्रकार उसी व्यक्ति को दूसरे प्रदेश मे जाने की अनुमति प्रदान की जाये जो जांच मे स्वस्थ पाया जाता है। जिससे देश व देश के नागरिक को सुरक्षित रखते हुए कोरोना के प्रकोप से बचा जा सके, आशा है कि सरकार हमारी बात को जनहित मे  मानते हुए कोरोना पोजिटिव व्यक्तियो को एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश मे भेजने पर तुरंत रोक लगा कर लोगो के जीवन को सुरक्षित करने का निर्णय लेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *