वीवीपैट मशीनों के प्रथम चरण का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न : जिला निर्वाचन अधिकारी
देहरादून, । लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुरूगेशन एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बलैट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों के प्रथम चरण का रेण्डमाईजेशन सम्पन्न हुआ।
रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2243 बैलेट यूनिट, 2243 कन्ट्रोलयूनिट तथा 2344 वीवीपैट मशीनों का रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया की जानकारी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के समक्ष परीक्षण कर दिखाई गई, जिसकी सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई, प्रथम चरण में बैलेट यूनिटों, कन्ट्रोल यूनिटों व वीवीपैट मशीनों का विधानसभावार रेण्डमाईजेशन किया गया। इस प्रकार जनपद के विधानसभा चकराता के लिए 341 बीयू एवं 341 सीयू तथा 374 वीवीपैट, विकासनगर के लिए 163 बी.यू एवं 163 सीयू तथा 167 वीवीपैट, सहसपुर के लिए 229 बीयू एवं 229 सीयू व 232 वीवीपैट, धर्मपुर के लिए 257 बीयू एवं 257 सीयू तथा 269 वीवीपैट, रायपुर के लिए 246 बीयू एवं 246 सीयू तथा 259 वीवीपैट, राजपुर रोड के लिए 187 बीयू एवं 187 सीयू तथा 195 वीवीपैट, देहरादून कैन्ट के लिए 173 बीयू एवं 173 सीयू तथा 179 वीवीपैट, मसूरी के लिए 208 बीयू एवं 208 सीयू तथा 216 वीवीपैट, डोईवाला के लिए 225 बीयू एवं 225 सीयू तथा 236 वीवीपैट तथा ऋषिकेश के लिए 214 बीयू एवं 214 सीयू तथा 217 वीवपैट का प्रथम चरण का रेण्डमाइजेशन सम्पन्न किया गया है। बताया गया कि जनपद के 1794 मतदान केन्द्रों के लिए रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया अपनाई गई है तथा 1400 से अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों के लिए आयोग से अनुमति मांगी जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद के लिए कन्ट्रोल, बैलेट तथा वीवीपैट मशीनें आरक्षित रखी जा रही है, जिनके माध्यम से मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम चरण के कन्ट्रोल, बैलेट एवं वीवीपैट मशीनों के इस रेण्डमाईजेशन के अवसर पर अपर जिलाधिकारीध् उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजीशरण शर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के अतिरिक्त भाजपा के स्वर्ण कालरा, सीपीआईएम के अनंत आकाश, कांग्रेस के विपुल नौटियाल, बसपा के संजय समेत निर्वाचन से जुड़े विभिन्न टीमों के नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।