हरियाणा दिवस पर रणदीप हुड्डा ने लगाए 200 पौधे
पानीपत । फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा ने हरियाणा दिवस पर अपने पैतृक गांव जसिया (रोहतक-गोहाना रोड स्थित) में 200 पौधेे लगाए और इन पेड़ों के रखरखाव के लिए दो लोगों को आर्थिक सहयोग कर जिम्मेदारी सौंपी। रणदीप ने हरियाणा दिवस पर लोगों से अपील की कि वे अपने पैतृक गांव साल में एक बार अवश्य आया करें। इस दौरान वे अपने गांव के जोहड़, स्कूल आदि में कुछ न कुछ काम अवश्य करवाएं।रणदीप ने हरियाणा में हरियाली को लेकर भी व्यंग्य किया तथा कहा कि हरियाणा नाम का है, इसमें हरियाली नाममात्र (महज 6 फीसद) की है। इसे बढ़ाने के लिए वे लोग जो कामधंधे के लिए शहर गए हुए हैं, वे साल में एक बार आकर अपने गांव में पेड़ उगाएं। रणदीप ने अपने इस संदेश की एक सेल्फी वीडियो भी जारी की है। वे इन दिनों अपनी फिल्म अनफेयर एंड लवली की बकाया शूटिंग करने हरियाणा के करनाल आए हुए हैं।इससे पूर्व, फेसबुक पर लाइव हो रणदीप ने कुछ इस अंदाज में कहा, श्श्राम-राम, हरियाणा दिवस की शुभकामनाएं। एक बात मन में खटक रही है। गांव से शहर में जा बसे लोग यदि गांव की भलाई में छोटा-मोटा योगदान दें तो गांव भी तरक्की की रहा पर चल सकता है। तरक्की से मतलब है क्वालिटी ऑफ लाइफ का। यह बगैर रुपयों के भी लाई जा सकती है। एक आइडिया गांव का जीवन स्तर उठा सकता है। आज अपने गांव आया हूं, पिछले साल दादी गुजर गई थी। उनकी याद में यहां 200 पेड़ लगाएंगे। देखभाल के लिए गांव के युवाओं को नौकरी देंगे।रणदीप हुड्डा ने कहा कि गांव के जो लोग शहरों में जा बसे हैं, उन्हें गांव की ओर रुख करने की जरूरत है। गांव के स्कूल, तालाब व अन्य स्थानों पर काम कम हुए हैं। छोटा-मोटा योगदान बड़े बदलाव लाने में सक्षम है। अपने हिसाब से काम चुन लें। गांव में आने से अपनी माटी से जुड़ाव बना रहेगा। माटी की दुर्दशा दूर होगी। फिल्मी दुनिया में हम हम एक-दूसरे के आवारापन की बात करते हैं। मैं कहूंगा कि गांव पर ध्यान न देकर गवारपन कर रहे हैं। हरियाणा में पेड़ों की संख्या बहुत कम है, गांव में पेड़ लगाएं, ऐसा करने से बरसात ज्यादा होगी, बरसाम अच्छी होने पर फसल अच्छी होगी, देश की तरक्की का मार्ग खुलेगा।रणदीप हुड्डा के चाचा गांव में रहते हैं। वह किसान हैं। गत वर्ष उनकी दादी की मृत्यु पर वह आए थे। गांव के सरपंच प्रतिनिधि नसीब सिंह ने बताया कि वह करीब 11 बजे गांव आए और तीन बजे तक रहे। अपने परिवार के संदीप से मिले जोकि, रेलवेकर्मी हैं। संदीप से घर की छत पर लगवाए गए सोलर सिस्टम पर उन्होंने बात की। ज्यादातर समय अपने स्वजनों से साथ ही बिताया। रणदीप अभिनय के साथ ही समाजसेवा के कार्यों में भी आगे रहते हैं। प्लास्टिक प्रयोग न करने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करते रहते हैं।