रमन मोबाइल है ज्ञान का पिटारा
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के रमन मोबाइल में लोगों के लिए पेंशन से लेकर राशन तक की जानकारी रहेगी। सरकारी योजनाओं व विभिन्न विभागों के आवेदन फार्म से लेकर, जीएसटी की ई- रिटर्न फाइलिंग व कॅरियर कॉउंसिलिंग की सुविधा भी मोबाइल पर रहेगी। यानी सरकारी मोबाइल में समाज के हर वर्ग के काम आने लायक एप रहेगा। सरकार ने मोबाइल एप के चयन के लिए एक समिति बनाई है। इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित बारह सदस्यीय समिति ने छह एप फाइनल किए हैं। इसे डिलीट नहीं किया जा सकेगा। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र जैसी सुविधा भी रमन मोबाइल पर मिलेगी। मोबाइल के जरिए लोग यह सुविधा ऑन लाइन ही हासिल कर सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा लोक सेवा या च्वाइस केंद्रों पर उपलब्ध है। मोबाइल हाथ में आने से दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
एप समिति ने हर एप के लिए अलग-अलग नाम भी तय किए हैं। इन्हें हमर सरकार, मोर जानकारी, ई-मुनादी और हमर राय नाम दिया गया है। हर एप में कई तरह की सेवा और सुविधा रहेगी।