राम मंदिर नही तो वोट नही
लखनऊ। भागवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर बनाने का ऐलान करने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीणभाई तोगडिया की लखनऊ में गिरफ्तारी संभव है। अयोध्या में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद भी वहां जाने के लिए तोगडिया अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ के ईको गार्डन में डटे हैं।
अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए ईको गार्डन में सैकड़ों समथकों के साथ एकत्र अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया आज पैदल अयोध्या कूच करने की योजना में हैं। अयोध्या जिला प्रशासन के त्यौहार के कारण अभी उनको अयोध्या में जाने की अनुमति देने के बाद भी तोगडिया जिद पर अड़े हैं। अयोध्या जाने की अनुमति न मिलने के बाद उन्होंने लखनऊ में रैली करने की अनुमति मांगी लेकिन लखनऊ में भी उनको मंजूरी नहीं मिली है। इसके बाद वह अयोध्या जाने को पैदल ही जाने की योजना में हैं।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया की रैली को कल ही लखनऊ जिला प्रशासन ने मंजूरी देने से इनकार कर दिया। लखनऊ में रैली करने की उनकी योजना को लखनऊ जिला प्रशासन के अनुमति न देने से प्रवीण तोगडिया और उनकी टीम को तगड़ा झटका लगा है। माना जा रहा है कि जबरन लखनऊ से अयोध्या पैदल मार्च करने पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।इसके अलावा रैली के लिए रमाबाई रैली स्थल की बुकिंग भी रद कर दी गई है। प्रवीण तोगाडिया ने रैली स्थल से अयोध्या के लिए पैदल मार्च का ऐलान किया था। कल ही प्रवीण तोगाडिया की तरफ से दावा किया गया कि रविवार को तय कार्यक्रम के मुताबिक वह अयोध्या के लिए कूच करेंगे। योजना के अनुसार उनके साथ महामंत्री देवेश उपाध्याय का काफिला पैदल मार्च करता हुआ बाराबंकी तक पहुंचता। वहां से गाडियों पर सवार होकर सभी अयोध्या के लिए कूच करते। उनका पैदल मार्च कहां से शुरू होगा, इसका खुलासा करने से उन्होंने इनकार कर दिया था।