जीपीओ में रात 10 बजे तक खुला रहेगा राखी का काउंटर
इंडिया वार्ता/ देहरादून । डाकघरों में रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखी के लिए सात काउंटर लगाए गए हैं। रोजाना दो हजार से ज्यादा लोग डाक सेवा से राखी भेज रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिए जीपीओ में सुबह 10 से रात 10 बजे तक काउंटर खुला रहेगा।घंटाघर स्थित जीपीओ में सुबह 10 बजे से लोग राखी लेकर पहुंचने शुरू हो रहे हैं। जीपीओ में राखी डाक के लिए सात विशेष काउंटर लगाए गए हैं। हर काउंटर में सुबह से शाम तक लंबी लाइन लग रही है। लोगों का नंबर आने में दो से तीन घंटे बाद तक नंबर आ रहा है।
वहीं, जीपीओ में मुख्य गेट के पास लगे काउंटर को सुबह 10 से लेकर रात 10 बजे तक खोलने का फैसला लिया गया। रात 10 बजे तक लोग राखी डाक कर रहे हैं। रोजाना दो हजार से 2500 के बीच राखियां डाकसेवा से भेजी जा रही हैं। वहीं, अन्य डाकघरों की शाखाओं में भी मारामारी की स्थिति बनी हुई है।