राजनाथ का जवाब
नई दिल्ली। दिल्ली के आर्क बिशप द्वारा पादरियों को देश के लिए दुआ करने संबंधी पत्र से जो विवाद उठा है, उस पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 22 मई को जोर देकर कहा कि भारत में सभी अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं और देश में किसी के साथ जाति तथा
धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता।
दिल्ली के आर्क बिशप अनिल काउटो ने चर्चों के पादरियों को पत्र लिखकर वर्ष 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ‘देश के लिए दुआ’ करने को कहा है। सिंह ने यहां सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों तथा जवानों के अलंकरण समारोह से इतर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि मैंने यह पत्र नहीं देखा है। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि भारत उन देशों में से एक है जहां अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं और किसी के साथ जाति तथा धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाता। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ हर तबके के कल्याण की योजनाओं पर काम कर रही है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आर्क बिशप के इस पत्र की कडी आलोचना करते हुए कहा है कि मोदी सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है।