केन्द्र में बैठे मोदी सरकार पर राजभर का हमला

गोंडा । योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर योगी छोड़ने का पूरा मन बना चुके है। अभी तक अपनी सरकार के खिलाफ बोलने वाले श्री राजभर ने आज गोण्डा में केन्द्र में बैठे मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, अब सिर्फ जुमलेबाजी से काम नहीं चलेगा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी उन्होंने हमले करते हुए कहा, उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए तो पूर्वांचल में भाजपा को खाता नहीं खोलने देंगे।
टिकरी जंगल स्थित रुदापुर सम्मय माता स्थान परिसर में रविवार को सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी की जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा, मैं गरीब, पिछड़ा, मजबूर आदि लोगों के हक और न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहा हूं।9 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में पिछड़ा, अति पिछड़ा और सर्वाधिक पिछड़े के लिए आरक्षण दिलाने की बात करूंगा। सभा में उन्होंने मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया। कहा कि जुमलेबाजी हमसे नहीं चलेगी। अमित शाह ने जो चुनावी वादे किए थे अगर वो पूरे न हुए तो पूर्वांचल में भाजपा का खाता नहीं खुलने देंगे।राजभर ने पुलिस-प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा, अभी पिछले दिनों एक ईंट-भट्ठे पर नान्हू राजभर की एक जाति के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले में कोतवाल ने रिश्वत लेकर मुख्य आरोपी कमलेश सिंह को गिरफ्तार नहीं किया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व डीजीपी से करेंगे तथा मृतक के परिवारीजनों को मुआवजा दिलाएंगे। 18 अक्टूबर को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मनकापुर कोतवाली का घेराव कर धरने पर बैठेंगे।राजभर ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार जाति के आधार पर मुआवजा देती है। अगर पंडित जाति का मरता है तो 30 लाख, ठाकुर है 25 लाख, यादव है तो 15 लाख तक मुआवजा दिया जाता है लेकिन दलित, चैहान, गड़रिया राजभर, वैश्य या अन्य जाति के हैं तो सरकार के खजाने में पैसा ही नहीं रहता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *