तीन तलाक मुद्दे का राजनीतिक लाभ लेने में जुटी राजस्थान भाजपा
जयपुर । तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का राजस्थान में भाजपा राजनीतिक लाभ लेने में जुट गई है। करीब 15 माह बाद होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों,वसुंधरा राजे सरकार के मंत्रियों,सांसद एवं विधायकों के साथ ही जिला अध्यक्षों को इस मुद्दे का राजनीतिक लाभ लेने को लेकर रणनीति बनाने के लिए कहा गया है।
सभी नेताओं से कहा गया है कि वे अपने दौरों के समय सभाओं अथवा मीड़िया से बातचीत में तीन तलाक के मुद्दे को अवश्य उठाएं । पार्टी का मानना है कि मुस्लिम समाज की आधी आबादी महिलाओं में इस फैसले के बाद भाजपा को लेकर विश्वास बढ़ा है। भाजपा शुरू से ही तीन तलाक का विरोध करती रही है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा और अल्पसंख्यक जनप्रतिनिधियों को मुस्लिम महिलाओं के बीच जाकर इस विषय पर संवाद करने और पार्टी की नीति की जानकारी देने की जिम्मेदारी सौपी है।
8 वर्ष से भी अधिक समय के बाद राजस्थान भाजपा में नियुक्त किए गए संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर स्वयं इस मसले को सीधे संभालेंगे। चन्द्रशेखर को पिछले दिनों की राज्य भाजपा का संगठन महामंत्री बनाया गया है। वे अब तक उत्तरप्रदेश में काम कर रहे थे। लेकिन राजस्थान भाजपा सत्ता और संगठन की आरएसएस से बढ़ रही दूरी समाप्त करने और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए चन्द्रशेखर को यहां संगठन महामंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौपी गई है।
राजस्थान की जिम्मेदारी संभालते ही चन्द्रशेखर ने विभिन्न मुद्दो को लेकर राज्य में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा करने के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली,अब वे अगले चरण में मंत्रियों की बैठक लेंगे ।