उत्तराखंड में फिर से बारिश और बर्फबारी के बन रहे आसार
देहरादून : पर्वतीय क्षेत्रों में बादल, मैदानों में कोहरा के बीच उत्तराखंड में फिर से बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
राजधानी देहरादून में सुबह के समय कुछ देर कोहरा छाने के बाद आसमान में हल्के बादल छाने लगे हैं। वहीं, टिहरी, नैनीताल सहित अन्य पर्वतीय इलाकों में कहीं बादल को कहीं धूप खिल रही है। वहीं अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड के चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री के अलावा कुमाऊं के ऊंची पहाड़ियों, चकराता की चोटियों पर बारिश से ठंड में इजाफा होगा।