बारिश और भूस्खलन से पिथौरागढ़ में जनजीवन प्रभावित
पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार भले ही कम हुई हो, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में मुश्किलों को दौर बना हुआ है। चार धाम यात्रा मार्गों के खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को बदरीनाथ के पास लामबगड़ में मलबा आने से बंद हाईवे पर रविवार को आवाजाही शुरू हो गई है। दूसरी ओर कुमाऊं के पिथौरागढ़ में बारिश का दौर थमा नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं।
पिथौरागढ़ में शनिवार रात हुई बारिश के दौरान मलबा आने से थल-मुनस्यारी और धारचूला-पांगला मार्ग बंद हो गया। बारिश से तीन मकान क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना है। प्रशासन नुकसान की सूचनाएं एकत्र करने में जुटा है, लेकिन उच्च हिमालयी क्षेत्र की संचार सेवा बाधित होने से दुर्गम क्षेत्र से सूचनाएं नहीं मिल पा रही हैं। बारिश के चलते आपदाग्रस्त मालपा और घटियाबगड़ में चल रहा खोजबीन कार्य भी प्रभावित रहा।
14 अगस्त को यहां बादल फटने से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 30 लापता हैं। सीमांत तहसील धारचूला में सर्वाधिक बारिश होने से काली नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है। नैनीताल शहर में भी दोपहर बाद एक घंटे जमकर हुई बारिश। दूसरी ओर मसूरी में भी भूस्खलन से कोर्ट मैंकेंजी रोड पर आवागमन बाधित रहा।
अल्मोड़ा में घना कोहरा, 20 मिमी बारिश
बीते रो से आज तक अल्मोड़ा में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है। रात 3 बजे दोबारा शुरू हुई बरसात सुबह साढ़े 8 बजे बंद हुई और 11 बजे से एक बार फिर वादियों में झमाझम बारिश शुरू हो गई। चारों ओर घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता भी कम हो गई है। जिसकी वजह से वाहनों की आवाजाही की रफ्तार भी मंद पड़ गई है। वहीं स्कूलों में बच्चे भी कैद हो गए है। जिन्हें भीगते या फिर छाता के सहारे लोग स्कूलों से लेकर आ रहे है। जबकि बारिश की वजह से नंदादेवी महोत्सव का रंग भी फीका पड़ता दिखाई दे रहा है।