रेलवे की महिला स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत

हरिद्वार, । रेलवे की महिला स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पाकर जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घटना से नाराज व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही जल्द कस्बे में अंडरपास नहीं बनने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। हरिद्वार के देवपुरा निवासी गीता साहू (59) पत्नी मुरली मनोहर लक्सर स्थित रेलवे अस्पताल में स्वास्थ्य सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात हैं। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह ड्यूटी खत्म कर रेलवे फ्लाईओवर के नीचे से लाइन पार कर रही थीं। इस बीच वह लक्सर से मुरादाबाद की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गईं जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी। मौके पर पहुंचे जवानों ने घटना की सूचना मृतका के परिजनों को दी। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घटना से गुस्साए व्यापारियों ने हंगामा किया।लक्सर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज वर्मा भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने रेलवे विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही पूर्व विधायक संजय गुप्ता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा पूर्व विधायक की ओर से चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व अंडरपास का शिलान्यास किया गया था। चुनाव बीत गया, लेकिन अभी तक अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही अंडरपास नहीं बनाया जाता है तो व्यापार मंडल रेलवे के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *