जल्द पूरा होगा पहाड़ पर रेल का सपना, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के लिए 4200 करोड़ रुपये
देहरादून । पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. उत्तराखंड की महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने बजट में समयबद्ध निर्माण के लिए बजट में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
इस बजट के साथ परियोजना के निर्माण कार्यों में तेजी आएगी. यह राशि वर्ष 2021-22 के लिए प्रस्तावित है. इस बजट के मिलने से रेलवे लाइन का निर्माण निर्बाध गति से जारी रह सकेगा. सरकार ने वर्ष 2024-25 तक कर्णप्रयाग-देवप्रयाग ब्लाक सेक्शन का काम पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है।केंद्रीय बजट में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण और रेल मंत्री पीयुष गोयल का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के मार्ग निर्देशन में केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है।लछमोली और श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर आरओबी का कार्य शुरू हो चुका है. श्रीनगर, गौचर और सिवाई में रोड का कार्य भी प्रगति पर है. ऋषिकेश-देवप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2023-24 और देवप्रयाग-कर्णप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2024-25 तक पूरा किया जाने का लक्ष्य है. यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम को रेलवे सेवा से जोड़ने के लिए लगभग 327 किलोमीटर की कुल लंबाई की चार रेलवे लाइन अलाइनमेंट पर भी कार्य किया किया जा रहा है।