राहुल करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत 10 अगस्त से राहुल गांधी करेंगे। विधानसभा चुनाव भले नवंबर में होने हैं लेकिन कांग्रेस ने इस बार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से सत्ता छीनने के लिए प्रयास अभी से शुरू कर दिये हैं। पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस का प्रयास है कि उसके सभी बड़े नेता चुनाव लड़ें ताकि ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल कर सरकार बनाई जा सके। राज्य में कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से विपक्ष में है। कांग्रेस की योजना कुछ सांसदों को भी विधानसभा चुनाव लड़वाने की है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों में से 35 सीटों पर नाम तय कर दिये हैं और उम्मीदवारों को चुनावी तैयारी करने के निर्देश दे दिये हैं। बाकी सीटों पर तीन तीन नामों का पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने का निर्णय किया गया है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत के लिए 10 अगस्त को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी रायपुर पहुंच रहे हैं जहां वह छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नवनिर्मित कार्यालय राजीव भवन का उद्घाटन करेंगे। राहुल गांधी ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे की जानकारी पार्टी कार्यकर्ताओं को शक्ति एप के जरिये दी। राहुल ने अपने संदेश में लिखा है कि मैं आप सभी की मेहनत देखकर काफी खुश हूँ और मुझे विश्वास है कि जल्द ही पार्टी कांग्रेस भवन से दिल्ली तक पहुँचेगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं तक पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी पहुँचाने के लिए गत वर्ष शक्ति एप लांच किया था।