चित्रकूट की खदानों में नाबालिग लड़कियों के शोषण पर बोले राहुल- क्या ये सपनों का भारत है
नई दिल्ली, । उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के चित्रकूट की खदानों में नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। यहां गरीब नाबालिग लड़कियां मजदूरी करने को मजबूर हैं और बिचौलिए इसका फायदा उठाते हैं। एक निजी चैनल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि क्या यही सपनों का भारत है?
रिपोर्ट साझा करते हुए राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अनियोजित लॉकडाउन में भूख से मरता परिवार… इन बच्चियों ने जिंदा रहने की ये भयावह कीमत चुकाई है। क्या ये ही हमारे सपनों का भारत है?’’ बता दें कि चित्रकूट की खदानों में 12-14 साल की लड़कियां परिवार का पेट पालने के लिए खदानों में काम करने जाती हैं। जहां दो- तीन सौ रुपये के लिए उनके जिस्म की बोली लगती है।