राहुल गांधी संभालें अध्यक्ष पदभार: हरीश रावत
देहरादून । प्रदेश कांग्रेस कमेटी और पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत चाहते हैं कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद राहुल गांधी संभालें। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश संगठन की भावनाओं का इजहार करते हुए सोनिया गांधी को सोमवार को पत्र भेजा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राहुल गांधी को पार्टी का भविष्य बताते हुए कहा कि राहुल के नेतृत्व में पार्टी 2024 में सत्ता में वापसी करेगी। कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर मचे घमासान के बीच उत्तराखंड प्रदेश संगठन और प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी, दोनों में ही पूरी आस्था दिखाई। कांग्रेस महासचिव हरीश रावत सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बैठक में राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने के बारे में बड़ी सहमति उभरी है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की समय सिद्ध नेता हैं। कांग्रेस जब भी कमजोर पड़ी तो उन्होंने मजबूती से संबल दिया। बीते वर्ष खराब स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पद संभाला। उस वक्त तय किया गया था कि अगले छह महीनों में नए अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।