चारधाम यात्रा यात्रा पर जाने वाले वाहन चालकों के लिए राही नेत्रधाम ने शुरू किया निशुल्क नेत्र जांच शिविर
देहरादून, । विश्वस्तरीय आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर एवं तकनीक के साथ राही नेत्रधाम अब देहरादून में अपनी पहली मल्टी स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का शुभारंभ कर दिया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून के रिस्पना पूल स्थिति हरिद्वार रोड पर राही नेत्रधाम का उद्घाटन अपने भेजे गए संदेश के माध्यम से किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा मुझे यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि नंदा देवी हेल्थ केयर की एक सुपर स्पेशलिटी इकाई के रूप में देहरादून में राही नेत्रधाम का शुभारंभ किया जा रहा है। आंखें प्रकृति एवं ईश्वर द्वारा प्रदत्त एक अनमोल उपहार होती है जिससे कि हम सारी दुनिया की खूबसूरती और अच्छी तथा बुरी चीज देख सकते हैं, बिना आंखों के हम उस सुंदर प्रकृति और दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए आंखों के सुरक्षा और बचाव भी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि राही नेत्रधाम मानव जीवन रोशन करने की दिशा में देहरादून की जनता को किफायती नेत्र देखभाल और इलाज सुलभ कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करेगा। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने रिबन कटिंग शिरोमणि के साथ विधिवत शुभारंभ किया एवं उनके साथ काशीनाथ जीना हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ हर्ष भट्टाचार्य, शंकरदेव नेत्रालय के अध्यक्ष, राधेश्याम गर्ग, ओके फाउंडेशन के अध्यक्ष मौजूद रहे। डॉ मोहित गर्ग, डॉ ईशा अग्रवाल एवं डॉ चिंतन देसाई के संघर्ष एवं दूर दृष्टि की सोच ने उत्तराखंड के सुदूर गांवों एवं पहाड़ों में रहने वाले लोगों के लिए विश्व स्तरीय आई केयर सेंटर का शुभारंभ किया है। उद्घाटन समारोह में डॉक्टर डॉ चिंतन देसाई ने अपने संबोधन में कहा आज हमारा एक सोचा हुआ सपना सच हो गया, जब राही नेत्रधाम आज से उत्तराखंड के लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है। हमारे बरसों के कठिन मेहनत एवं संघर्ष के बाद आज वह दिन आ गया है जब हम अपने उत्तराखंड के देहरादून में एक विश्व स्तरीय आई केयर सेंटर का शुभारंभ कर दिया है। अब उत्तराखंड के लोगों को अपने आंख से संबंधित समस्याओं के लिए किसी अन्य राज्य का रुख नहीं करना पड़ेगा। वही उद्घाटन समारोह में डॉक्टर मोहित गर्ग मीडिया से बात करते हुए कहा हमारा सपना एक ऐसा भविष्य है जहां उत्तराखंड और उसके बाहर हर व्यक्ति को उच्चतम नेत्र चिकित्सा तक समान पहुंच प्राप्त हो, जिससे उन्हें निवारणीय दृष्टि दोष या अंधेपन के बोझ के बिना पूर्ण जीवन जीने के लिए सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा आज से चार धाम यात्रा का शुभारंभ हो चुका है और हमारा राही नेत्रधाम चार धाम यात्रा में चलने वाले सभी वाहन चालकों के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर आज से शुरू कर रहा है एवं यह शिविर पूरे चार धाम यात्रा के दौरान चलता रहेगा। यह आई हॉस्पिटल देहरादून के रिस्पना पूल के काफी नजदीक है और यहां से पहाड़ के लिए 24 घंटे गाड़ियां चलती रहती है। मैं उन सभी ड्राइवर भाइयों से निवेदन करूंगा कि वे सब राही नेत्रधाम पहुंच कर अपने आंखों का चेकअप करवाले एवं दवाइयां अपने साथ ले जाएं, यह सेवाएं चार धाम यात्रा में चलने वाले ड्राइवरों के लिए निशुल्क दी जा रही है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ ईशा अग्रवाल बताती है कि हमारे पहाड़ की महिलाओं को आंखों की बहुत समस्याएं होती है परंतु समय पर उचित इलाज एवं सुविधाएं न मिलने की वजह से वे जीवन भर आंखों के कष्ट को झेलते हुए बिता देता है।