पेयजल की समस्या का त्वरित निदान करेंः किशोर उपाध्याय
टिहरी, । टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने टिहरी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पेयजल किल्लत को लेकर सभी संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी एकरूपी विभाग आपस में सामंजस कर पेयजल की समस्या का त्वरित निदान करें। दो माह पेयजल को लेकर किल्लत भरे हैं। जिनमें पब्लिक को परेशानी नहीं होनी चाहिए।जल निगम के जेई भीम निराला को लेकर आ रही शिकायतों पर जल निगम के अधिकारियों को जेई के स्थानांतरण के निर्देश दिये। बैठक में चंबा क्षेत्र में बिजली के कट के कारण रानीचौरी व पंपिंग योजना सहित अन्य पेयजल योजनाओं में आ रही दिक्कतों को लेकर विधायक किशोर ने ईई विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि पेयजल योजनाओं के फीडर अलग कर लें, ताकि किसी भी कारण से पावर कट होने पर पेयजल योजनाओं पर इसका प्रभाव न पड़े। ईई जल संस्थान ने पावर कट के प्रभाव से बचने के लिए नई टिहरी व चंबा में आठ बड़े जनरेटरों की मांग की। जिस पर विधायक ने कहा कि इस मांग का प्रस्ताव तैयार करें। चंबा में पूर्व खनिज न्यास से ट्यूबबैल के लिए स्वीकृत 65 लाख की धनराशि को दूसरे स्थान पर ट्यूबबैल लगाने के लिए जाने की मांग की। जिस विधायक ने डीएम इवा श्रीवास्तव को धनराशि स्थानांतरित करने के निर्देश दिये। नई टिहरी में लगभग डेढ़ एमएलडी के मांग व डिमांड के बीच के अंतर को पाटने के लिए विधायक ने जल संस्थान को ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये, ताकि पेयजल किल्लत से निपटा जा सके। विधायक ने कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं को भविष्य में होने वाले प्रभावों व जरूरतों को देखकर प्रस्तावित करें, ताकि आने वाले सालों में लोगों को परियोजनाओं का अभाव न लगे। फिलहाल विधानसभा में पानी के समस्या के निदान को लेकर टीएचडीसी के अधिकारियों से दो टैंकर देने को लेकर विधायक ने बात की और इस सम्बंध में टीएचडीसी के कमेंट को पूरा करवाने के लिए जल संस्थान के ईई को कार्यवाही को कहा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, प्रमुख सुनीता देवी, डीडीओ सुनील कुमार, ईई सतीश नौटियाल, ईई अर्जुन प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद थे।