प्रद्युम मर्डरः हरियाणा के मंत्री को हजम नहीं हो रही CBI की थ्योरी, उठाए कई सवाल
गुरुग्राम (गुरुग्राम)। प्रद्युम्न हत्याकांड में पुलिस जांच के विपरीत स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र को आरोपी बनाने वाली सीबीआइ के तर्क से प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह सहमत नहीं हैं। नरबीर सिंह का कहना है कि मुझे तो सीबीआइ जांच में छात्र का नाम आने पर बड़ा आश्चर्य हुआ।
अपने ही एक मासूम जूनियर का कत्ल बड़ी कक्षा का बच्चा इसलिए कर देगा कि वह परीक्षा नहीं देना चाहता था? मुझे यह तर्क हजम नहीं हो रहा है। हम चाहेंगे कि सीबीआइ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे।
मैं मानता हूं कि हरियाणा पुलिस सही जांच कर रही थी। गौरतलब है कि प्रद्युम्न की हत्या के बाद जब राव नरबीर उसके घर गए थे तो वहां से निकलते वक्त कुछ लोगों ने सीबीआइ जांच की मांग उनसे की थी।
उस वक्त उन्होंने कहा था कि हर मामले की जांच सीबीआइ नहीं करती हालांकि बाद में उन्होंने यह भी कहा था कि पुलिस सही जांच नहीं करेगी तो सीबीआइ से जांच कराई जाएगी।
वहीं, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेयान स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या में पुलिस की भूमिका सही नहीं रही। इससे पूर्व डींगरहेड़ी गांव में भी पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा चुके हैं। यह बेस्ट पुलिस की साख पर चोट है। मेरी दृष्टि में यह पुलिस की बड़ी चूक है।
राजनीतिक दबाव की बात पर राव ने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसा नहीं है कि किसी ने राजनीतिक दबाव बनाया होगा, लेकिन अब सीबीआइ जांच पर विश्वास किया जाना चाहिए। जल्दी ही यह पूरा सच भी सामने आ जाएगा कि किस तरह घटना को अंजाम दिया गया।