खाकी की विश्वनता पर सवालिया निशान,युवती ने दरोगा पर धमकाने का आरोप लगाया

रूड़की। रुड़की कोतवाली में शिकायत लेकर पहुंची एक युवती ने दरोगा पर धमकाने का आरोप लगाया है। युवती ने हंगामा किया तो कोतवाली में अफरातफरी का माहौल हो गया। महिला सिपाही ने किसी तरह समझाकर उसे शांत कराया। शुक्रवार को दिल्ली निवासी एक युवती सिविल लाइंस कोतवाली पहुंची। उसका कहना था कि वह किसी काम से ज्वालापुर आई थी। यहां उसकी मुलाकात रुड़की की एक युवती से हुई। विश्वास में लेकर वह उसे रुड़की ले आई। यहां उसने एक युवक से मुलाकात कराई। साथ ही युवक के साथ जाने की बात कही। वह युवती पर विश्वास कर युवक के साथ चली गई। आरोप है कि युवक ने रात में उसके साथ गलत हरकत की। शोर मचाने पर उसने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और उसे एक कमरे में छोड़कर फरार हो गया। युवती ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि इस दौरान कोतवाली में तैनात एक दरोगा ने युवती की शिकायत सुनने की बजाए उल्टा उसे धमकाना शुरू कर दिया और उसे बाहर निकलने की बात कही। इससे नाराज युवती ने कोतवाली में हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह को लगी तो उन्होंने युवती की शिकायत सुनी। साथ ही युवती को आश्वासन दिया कि हरसंभव मदद की जाएगी। इसके बाद जाकर युवती शांत हुई। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *