सवाल : मर-खपकर कोरोना की जांच कराई, अब रिपोर्ट को मारे-मारे फिर रहे
देहरादून । सरकारी मशीनरी कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी है, या उसकी अनदेखी उल्टे इसे बढ़ाने का काम कर रही है। इस समय कोरोना की जांच कराना जितना चुनौतीभरा है, उससे कहीं अधिक मुश्किल उसकी रिपोर्ट प्राप्त करना है। नागरिकों को जांच कराने के हफ्तेभर बाद तक भी यह पता नहीं चल पा रहा है कि वह पॉजिटिव हैं, या निगेटिव। अनिश्चितता की इसी स्थिति में तमाम लोग बाहर घूम रहे हैं। जो व्यक्ति पॉजिटिव आ रहे हैं, वह रिपोर्ट आने तक तमाम जगह संक्रमण बांट दे रहे हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव बार-बार यह हिदायत दे रहे हैं कि कोरोना की रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर पोर्टल पर अपलोड कर दी जाए। इसके बाद भी सरकारी व निजी लैब के स्तर पर गंभीर अनदेखी की जा रही है।