उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अप्राकृतिक दुराचार के आरोप में पुजारी गिरफ्तार
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस ने पुजारी को एक किशोर के साथ अप्राकृतिक दुराचार के आरोप में गिरफ्तार किया है.
चेतगंज थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घटना सोमवार रात की है. किशोर मन्दिर के मैदान में खेलने गया था. उस दौरान पुजारी किशोर को कमरे में ले गया और उससे दुराचार किया.
उन्होंने बताया कि किशोर के माता –पिता की शिकायत पर चेतगंज थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी उमेश दास को जेल भेज दिया.