राजधानी में 900 लोगों को एक समय का भोजन मुहैया करा रहे है : नीतिन भारद्वाज
संदीप शर्मा/देहरादून । मोहित विहार जीएमएस रोड़ निवासी नीतिन भारदूज पिछले कई दिनों से जरूरतमंद लोगों को भोजन देने का कार्य कर रहे है और उन्होने यह सेवा का कार्य पिछले 01 अप्रैल से शुरू किया हुआ है आज तक लगातार सेवा का कार्य जारी है। और प्रतिदिन आठ सौ से नौ सो लोगों को लगातार एक समय का भोजन दिया जा रहा है इसी क्रम में उन्होने बताया की अगर किसी जरूरतमंद व्यक्ति का फोन आता है तो उनकी टीम खाने के पैकेट लेकर जरूरमंद के घरों तक पहुचातें है। मिली जानकारी के अनुसार जीएमएस रोड़ निवासी नितिन भारदूज बताते है कि कोविड 19 सक्रमंण के चलते हुए प्रदेश में लॉकडाउन के चलते नौकरी व हर रोज मजदूरी करने वालो के सामने भोजन का बड़ा संकट बना हुआ है। जिसके कारण उन्होने गरीब मजदूरों को आठ सौ से लेकर नौ सो तक के लोगों को भोजन कराने का बीड़ा उठाया है उनकी मुख्य उददेश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे और इस प्ररेणा को साथ लेकर वह जरूरतमंदों की सहायता कर रहे है। उन्होने कहा जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में अच्छा महसूस होता है। जो भी खाने में लागत आ रही है अभी तक भारद्वाज परिवार ने किसी से कोई आर्थिक सहायता नही ली है वह वह स्वंय लगातार लोगों के बीच में खाना पहॅुचा रहे है उन्होने कहा यह सेवा कार्य लगातार जारी रखा जायेगा। उन्होने बताया पटेल नगर चौकी एवं धारा चौकी के माध्यम से हर रोज नौ सौ लोगों को भोजन दिया जा रहा है