प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांडः कोतवाल विक्रम राठौड़ के निलंबन की संस्तुति के बाद खत्म हुआ प्रदर्शन
हल्द्वानी । व्यवसायी भूपेंद्र चंद्र पांडे उर्फ भुप्पी की हत्या के बाद आज सोमवार को लोगों ने उनका शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। लोग और मृतक के परिजन एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव से कोतवाल विक्रम राठौड़ के निलंबन और आरोपी गौरव गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। एसएसपी सुनील कुमार मीणा द्वारा कोतवाल विक्रम राठौड़ के निलंबन की संस्तुति के बाद प्रदर्शनकारी माने और दोपहर 12.32 बजे परिजनों ने शव को सड़क से उठाया। वहीं आज हत्यारोपी सौरभ गुप्ता पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।हल्द्वानी शहर के बीचों बीच स्थित सिंधी चौराहे पर दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट हुई और एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या भी उस समय हुई जब चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान मौजूद थे।मंगलपड़ाव चौकी भी कुछ फासले पर थी और कोतवाली महज 550 मीटर दूर। संडे की छुट्टी और धूप खिली होने के कारण भीड़भाड़ थी। इसलिए भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर भागने की कोशिश में दिखे। बेखौफ हमलावरों ने जिस अंदाज में वारदात की, उससे हर कोई हैरान रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिंधी चौराहे के सामने सौरभ और गौरव गुप्ता ने भुप्पी की स्कूटी को रोक लिया। सिंधी चौराहे पर दोपहर लगभग 12:35 बजे दोनों भूपेंद्र पांडेय को गाली दे रहे थे। एक व्यक्ति हाथ में असलहा पकड़े था और फायर झोंक रहा था। तीन फायर करने के बाद जब साढ़े पांच फीट का व्यक्ति जमीन पर गिरा तो हमलावर ने दो गोलियां उसके सिर पर मारीं। गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज सुनकर बाजार में भगदड़ मच गई। खरीदारी कर रहे लोग गलियों में दुबक गए।इस बीच, ट्रैफिक पुलिस के जवान हमलावर को रोकने के लिए भागे मगर हमलावर ने एक गोली हवा में चला दी। गोली चलते ही ट्रैफिक पुलिस के जवान और अन्य लोग पीछे हट गए। दोबारा फायर करने पर जब असलहे से गोलियां नहीं चलीं तब ट्रैफिक पुलिस ने एक हमलावर को पकड़ लिया। इसके बाद एक पिकप वाहन को रोका गया और लहूलुहान व्यक्ति को लादकर अस्पताल भेजा गया। किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक क्या हुआ।