प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू
देहरादून, । राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2025 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, कला और संस्कृति व नवाचार के क्षेत्र में मान्यता प्रदान करने के लिए दिए जाते हैं। इसके लिए कोई भी बालक या बालिका, जिनकी उम्र पांच साल से कम न हो और 18 साल (31 जुलाई 2024 तक) से अधिक न हो, भारतीय नागरिक हों और भारत में ही रहते हों, वे सभी बच्चे इस पुरस्कार के आवेदन कर सकते हैं। इसके अंतर्गत सिर्फ राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से नामांकन प्राप्त किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2024 है। इस संबंध में अधिक जानकारी राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है। अवार्ड के आवेदन के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय या चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से भी संपर्क कर सकते हैं।