पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्रों के लिए लिखी किताब, नाम है- एग्जाम वारियर्स
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के दौरान छात्रों के मन तक पहुंच जाते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से उन्होंने कई मौकों पर छात्रों के समक्ष आने वाली चुनौतियों के बारे में बात कर चुके हैं। यहां तक कि उन चुनौतियों पर काबू पाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित भी करते रहते हैं। अब पीएम मोदी छात्रों के लिए एक पुस्तक लेकर आ रहे हैं। इस किताब का नाम है, ‘एग्जाम वॉरियर्स’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन छात्रों के लिए एक पुस्तक लिखी है, जो परीक्षाओं के दौरान तनाव और चिंता का सामना करते हैं। 3 फरवरी को किताब का होगा। ‘एग्जाम वारियर्स’ उन तरीकों के बारे में बात करती है, जिनसे छात्र तनाव से निपट सकते हैं। पुस्तक में योग का अभ्यास करने के विभिन्न साधनों का भी उल्लेख किया गया है। इस किताब को पेंगुइन द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है।
किताब में यह 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं देने जा रहे छात्रों की चुनौतियों पर विशेष बल दिया गया है। प्रधानमंत्री अपनी पुस्तक में इस बारे में बात करते हैं कि परीक्षाओं में सुरक्षित अंकों की जानकारी को क्यों प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यह पुस्तक छात्रों को शिक्षा के ऐसे तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है, जिनसे उनके भविष्य निर्माण को मजबूती मिलेगी।