लॉकडाउन 2 सब्जी मंडियों में अब सुनसानी नजर आने लगी सब्जियों की कीमतें गिरी
देहरादून।सब्जी मंडी में खरीदार नहीं पहुंचने के कारण सब्जियों की कीमतें भी गिरने लगी हैं। रविवार को छह नंबर पुलिया सब्जी मंडी में आलू भी कुछ दुकानदार 20 रुपये किलो तक बेचने लगे थे। जबकि लौकी, गोभी 10 रुपये किलो तो केले 30 रुपये दर्जन तक दुकानदार बेच रहे थे।लॉकडाउन टू शुरू होने के बाद सब्जी मंडियों में अब सुनसानी नजर आने लगी है। रविवार को छह नंबर पुलिया सब्जी मंडी, नेहरु कालोनी और धर्मपुर सब्जी मंडी में बहुत कम संख्या में लोग खरीदारी करते नजर आए। इस कारण सब्जियों के दाम भी कम होने लगे हैं। सुबह करीब साढ़े 10 बजे छह नंबर पुलिया सब्जी मंडी में अधिकतर दुकाने बंद नजर आयीं। जबकि कई दुकानों के दुकानदार को बस किसी तरह सामान खत्म करने की पड़ी थी। इस कारण खरीद रेट से भी कम पर कुछ दुकानदार सब्जी बेचते नजर आए। हाल यह था कि बाजार में 25 रुपये किलो बिक रहा आलू एक दुकानदार 10 से 15 रुपये किलो बेचने लगा। जबकि 30 रुपये किलो बिक रहा टमाटर 15 से 20 रुपये किलो तो प्याज 20 से 25 रुपये किलो तक कुछ दुकानदार बेच रहे थे। वहीं लौकी, गोभी भी 10 रुपये किलो बेचकर दुकानदार सामान खत्म करने की कोशिश में लगे थे। इस दौरान बीन, कद्दू 20रुपये किलो, मटर 30 से 40, जबकि केले 30 रुपये दर्जन तक बिक रहा था। मंडी के प्रधान नितिन धीमान ने बताया कि ग्राहक ही नहीं आ रहा है। इसलिए अब दुकानदार सब्जियां भी कम ला रहे हैं। वहीं मोहल्लों में ठेलियां बढ़ने के कारण भी लोग नहीं आ पा रहे हैं। इस कारण दुकानदार सस्ते दाम पर सब्जियां बेचने को मजबूर हैं।