राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 23 से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर
देहरादून : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड दौरे का कार्यक्रम फाइनल हो गया है। वह दो-दिवसीय दौरे पर 23 सितंबर को पहुंचेंगे। इस दिन वह हरिद्वार में गंगा पूजन के बाद कुछ समय दिव्य प्रेम सेवा मिशन में बिताएंगे। 24 सितंबर को वह केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
मुख्य सचिव एस रामास्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। राष्ट्रपति बनने के बाद उनका राज्य का यह पहला दौरा है। बताया गया कि राष्ट्रपति 23 सितंबर को दोपहर बाद जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर उतरेंगे। वहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक उनका स्वागत करेंगे।
सेना की मध्य कमान की ओर से राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति हरिद्वार के लिए रवाना हो जाएंगे। हरिद्वार में हर की पैड़ी में गंगा पूजन के पश्चात वह दिव्य प्रेम सेवा मिशन (सेवाकुंज-हरिद्वार) में कुछ समय बिताएंगे। बता दें कि राष्ट्रपति पूर्व में इस मिशन से जुड़े रहे हैं।
शाम को वह देहरादून में राजभवन पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल उनके सम्मान में भोज देंगे। राष्ट्रपति 24 सितंबर को सुबह राजभवन परिसर में पौधारोपण करेंगे और फिर केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो जाएंगे। बदरीनाथ धाम में दर्शनों के उपरांत वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।