राष्ट्रपति ने सरदार सिंह और पैराएथलीट देवेंद्र झाझरिया को खेल रत्न से सम्मानित किया
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर आज हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह और रियो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया को देश के सर्वोच्च खेल अवार्ड राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर सहित 17 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड प्रदान किए गए. श्रीलंका दौरे पर होने के कारण पुजारा यह अवार्ड लेने के लिए मौजूद नहीं थे. पदक के अलावा खेल रत्न अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को 7.5 लाख रुपये का नगद पुरस्कार और प्रशस्तिपत्र तथा अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्तिपत्र दिया गया.
सरकार ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से इन राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए खिलाडिय़ों की घोषणा कर दी थी जिनके नामों की अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति ने सिफारिश की थी. खेल रत्न से नवाजे गए देवेंद्र झाझरिया ने वर्ष 2016 में रियो पैरालिंपिक में भाला फैंक एफ-46 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. झाझरिया इससे पहले 2004 के एथेंस पैरालिंपिक में में भी भाला फेंक का स्वर्ण जीत चुके हैं. खेल रत्न जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी, सरदार सिंह लंबे समय से टीम इंडिया के सदस्य हैं. वे ओलिंपिक और एशियाई खेलों में शिरकत कर चुके हैं. भारतीय टीम को कई यादगार जीतें दिलाने में उनका खास योगदान रहा है.
अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किए गए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं..
अर्जुन अवार्ड : चेतेश्वर पुजारा (क्रिकेट), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), वरुण सिंह भाटी (पैराएथलीट), प्रशांती सिंह (बास्केटबॉल), एसएसपी चौरसिया (गोल्फ), ओनम बेमबेम देवी (महिला फुटबॉल), साकेत मिनैनी (टेनिस), मरियपन्न थंगावेलू (पैराएथलीट), वीजे सुरेखा (तीरंदाजी), खुशबीर कौर (एथलेटिक्स), आरोकिया राजीव (एथलेटिक्स), एसवी सुनील (हॉकी), सत्यव्रत कादियान (कुश्ती), एंथोनी अमलराज (टेबल टेनिस), पीएन प्रकाश (निशानेबाजी), जसवीर सिंह (कबड्डी) और देवेंद्रो सिंह (मुक्केबाजी).
द्रोणाचार्य पुरस्कार: स्वर्गीय डा. रामकृष्णन गांधी (एथलेटिक्स) और हीरानंद कटारिया (कबड्डी).
लाइफटाइम द्रोणाचार्य अवार्ड : जीएसएसवी प्रसाद (बैडमिंटन), बृजभूषण मोहंती (मुक्केबाजी), पीए रफेल (हॉकी), संजय चक्रवर्ती (निशानेबाजी) और रोशन लाल (कुश्ती).
ध्यानचंद अवार्ड : भूपेंद्र सिंह (एथलेटिक्स), सैयद शाहिद हकीम (फुटबॉल) और सुमरई टेटे (हॉकी).