सेंधमारी की तैयारीः सीएम धामी के चुनाव लड़ने को कांग्रेस विधायक रडार पर!
देहरादून, । राजनीति का ऊंट कब किस करवट बैठेगा यह समय पर पता चल जाएगा। वर्तमान में सीएम पुष्कर सिंह धामी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे यह राजनीतिक गलियारों में मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ है। कई ऐसे भी कयास लगाए जा रहे है कि सीएम धामी भाजपा के किसी विधायक की सीट खाली करने की जगह सेंधमारी कर कांग्रेस के जीते विधायक की सीट खाली कराकर उससे अपना भाग्य आजमाएंगे। इस तरह की उठ रही चर्चाओं के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के एक-दो विधायक अब भी भाजपा के संपर्क में है। पुष्कर सिंह धामी ने 23 मार्च को उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और इसके साथ ही वे उत्तराखंड के पांचवें ऐसे सीएम बन गए जो विधायक नहीं हैं। धामी को अब छह महीने के भीतर चुनाव जीतकर आना है। सवाल ये है कि अब धामी किस सीट से चुनाव लडेंगे। क्या सीएम उन्हीं सीटों में से किसी एक का चुनाव करेंगे, जहां उनकी पार्टी के विधायक उनके लिए सीट छोड़ने का ऑफर कर चुके हैं या फिर कांग्रेस का कोई विधायक उनके लिए सीट छोड़ेगा। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के एक विधायक से बीजेपी संपर्क भी साध चुकी है। पार्टी हाईकमान, सीएम और संगठन की सहमति बनी तो पार्टी इस एंगल पर भी विचार कर सकती है। उत्तराखंड में दो मौकों पर विपक्षी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री के लिए अपनी सीट छोड़ चुके हैं। वर्ष 2007 में तत्कालीन सीएम बीसी खंडूरी के लिए कांग्रेस विधायक टीपीएस रावत तो 2012 में सीएम विजय बहुगुणा के लिए बीजेपी विधायक किरण मंडल ने सीट छोड़ी थी। इस बार भी ज्यादा संभावना ये है कि बीजेपी इतिहास को एक बार फिर दोहरा सकती है। दरअसल, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाल में चंपावत का दौरा किया तो चर्चा चली कि कहीं सीएम उप चुनाव की तैयारी में तो नहीं। पिछले हफ्ते देहरादून कैंट सीट में हुए एक कार्यक्रम में सीएम धामी ने विधासभा से अपने जुड़ाव को बताया तो फिर अटकलें लगीं। दोनों सीट बीजेपी के पास हैं। सूत्रों की मानें तो चंपावत की कांग्रेस विधायक वाली लोहाघाट सीट भी बीजेपी के रडार पर है।