उत्तराखण्ड में एक फरवरी से स्कूल खोलने की तैयारी
देहरादून। इधर कोरोना का वैक्सीनेशन शुरु हुआ है और उधर उत्तराखंड सरकार ने स्कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा विभाग की टीचर्स की मांगों को लेकर मीटिंग नहीं हो पा रही थी. सोमवार को शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों की मांगों पर तो महत्वपूर्ण फैसला लिया ही स्कूल खोलने को लेकर अब तक चल रही झिझक को भी दरकिनार कर दिया. कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल इसी हफ्ते से तो छठी कक्षा तक के स्कूल अगले महीने से खुल सकते हैं।शिक्षा विभाग में लंबे समय से नियुक्ति का इंतजार कर रहे टीचर्स के लिए सोमवार का दिन ख़ुशखबरी लेकर आया. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्राइमरी टीचर्स की नियुक्ति के लिए कैलेंडर जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही एनआईओएस के जरिये भर्ती प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई है।