राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों के साथ ही शराब पर सेस लगाने की तैयारी
इंडिया वार्ता /देहरादून। राज्य में पेट्रोल, डीजल और शराब महंगी हो सकती है। कोरोना माहामारी के चलते सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के साथ ही शराब पर सेस लगाने पर विचार कर रही है और गुरुवार को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। विदित है कि दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों ने कोरोना महामारी के चलते उपजी आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए पेट्रोल, डीजल और शराब पर सेस बढ़ाया है। इसी को देखते हुए राज्य में भी पेट्रोलियम पदार्थों के साथ ही शराब पर सेस लगाने की तैयारी है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक के लिए पेट्रोलियम पदार्थों पर सेस बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार राज्य में भी यूपी की तर्ज पर पेट्रोल 2 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल एक रुपये तक महंगा करने की तैयारी है।हालांकि इस संदर्भ में अंतिम निर्णय कैबिनेट में ही होना है। इससे पहले सरकार शराब पर भी सेस लगाने के संकेत दे चुकी है। इंदु कुमार पांडे समिति की अंतिरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिन शासन के अफसरों ने इस संदर्भ में सरकार को सुझाव दिया था।हालांकि शराब की दरों में कितना इजाफा होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है। इधर सचिवालय में पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और शराब पर सेस लगाने के संदर्भ में कैबिनेट ही निर्णय लेगी।