सरपंच की हत्या पर प्रीति की प्रतिक्रिया
नई दिल्ली। कश्मीरी पंडितों पर होने वाले अत्याचार और हिंसा पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, हाल ही में अनंतनाग में अकेला सरपंच की निर्मम हत्या पर बुरी तरह से दुखी और परेशान हूं। उनके दुख के समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मुझे उम्मीद है कि उसके परिवार को इंसाफ मिलेगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।इससे पहले इस हादसे पर हुई बातचीत में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड के लोगों पर फिर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, बॉलीवुड के लोग हाथों में मोमबत्ती लेकर, कार्ड्स लेकर निकल पड़ते हैं सड़कों पर, लेकिन उनका एजेंडा जेहादी होता है, वैसे ये किसी की मदद के लिए नहीं आते सामने, जब तक कोई एजेंडा न हो। कंगना ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सरपंच अजय पंडित की निर्मम हत्या पर इंसाफ और दोषियों पर करवाई की गुहार लगाई थीं।