स्व इंदिरा हृदयेश की आत्मा की शांति की कामना की
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कांग्रेस की क़द्दावर नेता इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि स्व इंदिरा हृदयेश का यूँ चले जाना उत्तराखंड की राजनीति को बहुत बड़ी हानि है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उत्तराखंड की राजनीति के अध्याय का अंत हुआ है। रविन्द्र आनन्द ने बताया कि उनको कई बार मौका मिला उनसे मिलने का उनके अनुभवों से बहुत कुछ सीखने का। वे अपने आप मे न सिर्फ एक कद्दावर नेता थी बहुत ही अच्छी इंसान थी। उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की कामना करते है साथ ही ये भी प्रार्थना करते है की ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को इस दुख से उभरने की हिम्मत दें।