प्रकाश पंत ने किया शिलान्यास
देहरादून,। देहरादून के विलासपुर काड़ली स्थित जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में सुबे के पेयजल मंत्री प्रकाश पंत एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 219.63 लाख की लागत से बनने वाली विलासपुर काड़ली पेयजल योजना का शिलान्यास किया। यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वीकृत हुई है। विधायक जोशी ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर पेयजल मंत्री प्रकाश पंत का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। ग्राम सभा की ओर से ग्राम प्रधान एवं पूर्व सैनिकों ने भी पेयजल मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए बिष्टगांव एवं बकरालगांव में पेयजल योजना बनाने की घोषणा भी की। उन्होनें कहा कि जब आम नागरिक पानी की बचत करता है उसके बाद ही सरकार किसी पेयजल योजना की घोषणा करने के लिए सक्षम होती है। पंत ने बताया कि किस प्रकार से नदी का पानी भाप के रुप में जाता है और कैसे वह बादल बनकर बरसता है। उन्होनें कहा कि आज ऐसा दिन है जब हमें पानी बचाने की अति आवश्यकता है। पेयजल मंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि अगर कोई याद करे कि 2014 में हम कहा थे और आज हम कहा हैं तो 2019 में वह अवश्य ही मोदी को चुनेगा। उन्होनें कहा कि गांव के अन्दर जितने परिवार आज से 20 वर्ष पहले रहते थे, उसमें कई गुना वृद्वि हो गयी। गांव शहरों में तबदील हो गये, जिसके बाद पेयजल की आवश्यकता पहले की अपेक्षा और अधिक बढ़ गयी। उन्होनें जनता को विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस योजना को लोकार्पित किया जाऐगा। पेयजल मंत्री ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था तीसरा विश्व युद्व पानी के लिए होगा। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि आज आम जनमानस समझता है कि देश की रक्षा और सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही कर सकती है। उन्होनें कहा कि मोदी जी को चुनना 2019 में हम सबकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चार वर्षो में कांग्रेस के 60 वर्षो की पोल खोलकर रख दी है। योजनाओं की लम्बी संख्या का लाभ देश की जनता को मिल रहा है। उन्होनें कहा कि विलासपुर गांव में जल्द ही अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के शिविर का आयोजन किया जाऐगा ताकि लोगों को अधिकाधिक लाभ हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामान्य जाति के लिए आर्थिक स्तर पर 10 प्रतिशत आरक्षण तय कर दिया गया है। जल्द ही इसका लाभ प्रदेश के सामान्य जाति के लोगों को भी मिलेगा। विधायक जोशी ने कहा कि विलासपुर काड़ली के लिए जल्द ही कौलागढ़-मसंदावाला होते हुए विलासपुर काड़ली तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होनें कहा कि गल्जवाड़ी एवं गंगोल पड़ितवाड़ी पेयजल योजना का शिलान्यास 31 दिसम्बर को सर्वे ग्राउंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जाऐगा। इस अवसर पर पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता एलएल कर्नाटक, अधिशासी अभियंता मिशा सिन्हा, भाजपा नेता दीपक पुण्डीर, वंदना बिष्ट, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, चन्दन सिंह बिष्ट, कमाण्डर केजी जोशी, ग्राम प्रधान मोना, नैन सिंह पंवार, प्रेम सिंह पंवार, गीता देवी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।