प्रद्युम्न हत्याकांड: आरोपी पर बालिग की तरह केस चलाने की मांग, 13 दिसंबर को फैसला
गुरुग्राम । भोंडसी स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के आरोपी नाबालिग छात्र पर बालिग की तरह केस चले या नहीं, इस पर जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड 13 दिसंबर को फैसला सुनाएगा। प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने बोर्ड में याचिका दाखिल कर आरोपी छात्र के खिलाफ वयस्क की तरह मामला चलाने की मांग की थी। ठाकुर ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ बालिग की तरह केस चलाने की मांग की है।
#PradyumanMurderCase: Juvenile Justice Board reserves verdict in the matter pertaining to the juvenile accused till 13th December.
— ANI (@ANI) December 8, 2017
जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड में शुक्रवार को ठाकुर की याचिका पर आरोपी छात्र के फिंगर प्रिंट्स को लेकर 2 घंटे तक सुनवाई चली जिसके बाद बोर्ड ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। बता दें कि 8 सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के वॉशरूम में 7 साल के प्रद्युम्न की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।
सीबीआइ जांच में सामने आया सच
मामला सीबीआइ को सौंपा गया जिसके बाद इस सनसनीखेज हत्याकांड में बड़ा मोड़ आया। सीबीआइ ने जांच के बाद स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र को गिरफ्तार किया। सीबीआइ का दावा है कि आरोपी छात्र ने पीटीएम और परीक्षा को टालने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। सीबीआइ जांच से हरियाणा पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हुए। आरोपी कंडक्टर को भी जमानत मिल चुकी है।
एग्जाम टलवाने के लिए की हत्या
सीबीआइ के मुताबिक आरोपी छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या से कुछ दिन पहले अपने दोस्तों को बताया था कि वह एग्जाम टलवा देगा। एजेंसी का दावा है कि प्रद्युम्न संयोग से आरोपी छात्र का शिकार बन गया। आरोपी छात्र किसी छात्र की हत्या की ताक में था और उसी वक्त प्रद्युम्न वॉशरूम के पास दिखा जिसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।