Post Covid Side Effects: कोरोना से गुम हो रही आवाज, गले को मार रहा लकवा,विशेषज्ञों से जानें क्या हैं इसकी वजह
गोरखपुर । कोरोना के कारण गले को लकवा मार जा रहा है। इससे आवाज गुम हो जा रही है। संक्रमण के कारण वोकल कार्ड (गले का स्वर यंत्र) का एक हिस्सा खराब हो जा रहा है। वोकल कार्ड में खून की आपूर्ति करने वाली नस व धमनियों में ब्लॉकेज से बोलने की क्षमता कम हो जा रही है। वहीं कुछ लोग में बोलने की क्षमता पूरी तरह से खत्म हो जा रही है।
डॉक्टर इसे पोस्ट कोविड वोकल न्यूरोपैथी बता रहे हैं। आम बोलचाल की भाषा में इसे गले का लकवा कह सकते हैं। दूसरी लहर के बाद इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पताल के ईएनटी डॉक्टरों के पास ऐसे मरीज पहुंच रहे हैं। अब तक 40 से अधिक मरीजों में इस बीमारी की तस्दीक हो चुकी है। इसमें एक चिकित्सक के भाई भी हैं।
वेंटिलेटर पर लंबे समय तक रहने के कारण हो रही है दिक्कत
नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष शंकर रे ने बताया कि इस बीमारी की दो वजह है। सबसे मुख्य वजह है वेंटिलेटर या हाई फ्लो नजूल कैनुला से इलाज। इससे इलाज की जरूरत गंभर रूप से संक्रमितों को हुई। इसमें गले के अंदर ट्यूब डाला जाता है। यह ट्यूब वोकल कार्ड के बीच से ही डाला जाता है। जिन व्यक्तियों का इलाज लंबे समय तक होता है उन व्यक्तियों में इस ट्यूब के कारण वोकल कार्ड में इंफेक्शन हो जाता है। जिससे वोकल कार्ड का एक हिस्सा खराब हो जाता है। ऐसे मरीज अस्पताल से लौटने के बाद तेज आवाज में बोल नहीं पाते।
संक्रमण के कारण हो जाती है न्यूरोपैथी
डॉ.संतोष ने बताया कि सामान्य तौर पर कोरोना संक्रमण के कारण भी आवाज गुम हो रही है। यह उन मामलों में हो रहा है। जिसमें संक्रमण का असर नर्व सिस्टम पर होता है। इसे वोकल न्यूरोपैथी कहते हैं। इस संक्रमण में स्वर यंत्र में खून पहुंचाने वाली धमनियों में ब्लॉकेज हो जाता है। जिससे स्वर यंत्र का एक हिस्सा खराब हो जाता है।
दो हिस्से का होता है वोकल कार्ड
बीआरडी मेडिकल कालेज के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. पीएन सिंह ने बताया कि गले में आवाज स्वर यंत्र के जरिए निकलती है। इसके दो हिस्से होते हैं। वोकल कार्ड के दोनों हिस्से आवाज निकालने में संतुलन स्थापित करते हैं। आमतौर पर वोकल कार्ड बुढ़ापे में खराब होते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण यह कम उम्र के युवाओं में हो रहा है। जिन मरीजों का वोकल कार्ड खराब हुआ उनमें से कुछ की उम्र तो 35 साल के करीब है। उन्होंने बताया कि गले में दो वोकल कॉर्ड होते हैं। एक खराब होने के कारण दूसरे से आवाज तो निकलती लेकिन उसका स्तर धीमा होता है।