भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे वनडे में बारिश बन सकती है ‘विलेन’

बेंगलुरु: भारत के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में मानसून सप्ताह से सक्रिय है और इस कारण बेंगलुरू में गुरुवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. कनार्टक राज्य क्रिकेट संघ के प्रवक्ता विनय मुर्थनजनेया ने इस बारे में कहा, “मौसम विभाग ने हमें जानकारी दी है कि गुरुवार को भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं. हालांकि, इससे दिन-रात के मैच में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह तय समय दिन को 1.30 बजे ही शुरू होगा और रात 10.30 बजे समाप्त होगा.”

चौथे वनडे के दौरान अगर बारिश होती है, तो इस मैच को डकवर्थ-लुईस (डीएल) विधि के अनुसार खेला जाएगा. प्रवक्ता ने कहा, “गुरुवार के मौसम के बारे में आकंलना करना जल्दबाजी होगी। मैच कितने समय तक चलेगा यह खेलने की परिस्थितियों पर आधारित है.” मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस सप्ताह रोजाना भारी बारिश की संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा, “बादल छाए रहने के आसार हैं और शनिवार तक भारी बारिश जारी रहने की भी संभावनाएं हैं. किस समय बारिश हो सकती है, यह तो हवाओं के रुख पर आधारित है.”

उल्लेखनीय है कि भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. मुर्थनजनेया ने कहा कि दोनों टीमें बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं और आराम कर रही हैं. मंगलवार को दोनों टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास के लिए उतरेंगी. हालांकि, कितने समय के लिए टीमें अभ्यास करेंगी, यह मौसम पर आधारित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *