पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना
देहरादून । प्रदेश में अगले दो दिन बारिश की संभावना जतायी गई है। 6 मई को कहीं-कहीं पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। जबकि 8 मई को मौसम साफ रहने की संभावना है।मंगलवार को देहरादून शहर का मौसम सुबह से शाम तक बदलता रहा। सुबह आसमान साफ रहा और धूप खिलने से गर्मी भी बढ़ी। दोपहर में चटख धूप खिली रही, इस कारण तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई। हालांकि दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान बादलों से ढक गया। इस दौरान शहर के बाहरी क्षेत्रों में कुछ जगह हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि शहर में बारिश की संभावना बनी रही। मगर कुछ समय बाद हवाएं चलने से आसमान भी साफ होने लगा और शाम को एक बार फिर धूप निकल आयी। इससे मौसम में गर्माहट रही। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 6 मई को आसामान बादल छाए रहेंगे। राज्य में अनेक स्थानों में 30 से 40 किमी की गति से चलने वाली झोंकेदार हवाओं के साथ मध्यम स्तर तक बारिश हो सकती है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषकर कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। 7 मई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों विशेषकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जगह मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 8 मई को मौसम साफ रहने का अनुमान है। जबिक 9 मई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि अन्य स्थानों में मौसम शुष्क रहेगा।